संजय गुप्ता और उनकी टीम फिल्म जज्बा की मुंबई में शूटिंग करने के लिए तैयार है।इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं।फिल्म सिटी में बॉम्बे हाईकोर्ट का सेट बनाने के लिए मेकर्स ने 80 लाख रुपए खर्च किए हैं।शुरुआत में यह सीक्वेंस कोर्ट में ही फिल्माया जाना था, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों के चलते इसका सेट फिल्म सिटी में बनाए जाने की बात तय की गई। शेड्यूल 19 जून से शुरू होना है।नदीम शाह जो कि फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं उन्होंने कहा, कोर्ट रूम का सीन शूट करना फिल्म के लिए बहुत ही जरूरी है।हम इसके लिए चार महीने से तैयारी कर रहे थे।शुरुआती योजना तो यही थी कि यह सीक्वेंस हम कोर्ट रूम में ही शूट कर लेंगे।लेकिन फिर लगा कि यह सुरक्षित नहीं रहेगा।ऐश्वर्या की मौजूदगी से हो सकता है कि बहुत ज्यादा भीड़ यहां आ जाए।इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करना होगी।दूसरा शूटिंग के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी वो अलग।इसलिए आखिर में तय किया कि फिल्मसिटी में ही कोर्ट बनाएंगे।सेट बनाने के लिए क्रू मेंबर्स कोर्ट के कई शॉट्स इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइनर लेकर आए।सेट पर खर्चे की बात पर उन्होंने कहा, हम कोर्ट का माहौल बनाना चाहते थे।कोर्ट की प्रक्रिया को वास्तविक बनाना चाहते थे।हर बात पर ध्यान देने की कोशिश की।सेट की कुल लागत 80 लाख रुपए के आसपास आई।अब देखना ये होगा कि जब ये फिल्म रिलीज होगी तो दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं।