बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट‘ का ट्रेलर रिलीज दो दिन पहले ही रिलीज हुआ है।इस ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया।ट्रेलर इतना शानदार है कि दो दिनों में ही इसे 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।ये आंकड़ा यू-ट्यूब और एयरलिफ्ट फेसबुक दोनों को मिलाकर बताया गया है।
‘एयरलिफ्ट‘ के फेसबुक पेज से इस ट्रेलर को 23 लाख बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीं इसकी शेयरिंग 28 हजार से ज्यादा है।अगर यू-ट्यूब की बात की जाए तो यहां भी ट्रेलर को 15 लाख बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हाल ही में अक्षय ने कहा था कि यह फिल्म भारतीयों को गौरवान्वित करेगी।
वहीं बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि वह अक्षय कुमार अभिनीत ‘एयरलिफ्ट’ के ट्रेलर से बेहद प्रभावित हुए हैं।फिल्म 1990 के इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में बसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के सबसे बड़े अभियान पर आधारित है।ऋतिक को पूरी उम्मीद है कि फिल्म धमाल मचाएगी।
फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए ऋतिक ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “मेरे दोस्त अक्षय की फिल्म का ट्रेलर शानदार है।इसे जरूर देखना चाहूंगा।मुझे बताओ कब।फिल्म जरूर धमाल मचाएगी।”