‘बिग बी‘ अमिताभ बच्चन को है इस बात का मलाल!

January 04, 2016 | 10:52 AM | 2 Views
amitabh-bachchan-wants-to-work-with-young-bollywood-actress-niharonline

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने समय के लगभग सभी अभिनेत्रियों के साथ काम किया।लेकिन उन्हें आज की युवा अभिनेत्रियों के साथ फिल्में नहीं कर पाने का मलाल है।अमिताभ बच्च्चन, राम गोपाल निर्देशित ‘निशब्द‘ में अपने से बेहद कम उम्र की अभिनेत्री जिया खान के साथ एक रोमांटिक भूमिका में नजर आए थे।

उन्हें अपनी भूमिका के लिए कड़ी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।अमिताभ ने कहा ‘हमने एक बार ‘निशब्द‘ में ऐसा करने की कोशिश की और यह असफल रही क्योंकि दर्शक इस सच्चाई को हजम नहीं कर सकते कि 60 वर्षीय व्यक्ति 18 वर्षीया युवती से नजदीकी बढ़ाए।

मैं फिल्म में मेरी प्रेमिका के रूप में युवा पीढ़ी की किसी युवा अभिनेत्री के साथ काम नहीं करने वाला हूं, वो समय बीत गया है।मुझे इसका अफसोस है कि काश यह अभिनेत्रियां मेरे साथ तब काम करती, जब मैं फिल्मों में मुख्य नायक की भूमिका में हुआ करता था, लेकिन यह अब नहीं होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय