शाहरूख के बेटे को लांच करेंगे करन जौहर

January 02, 2016 | 04:19 PM | 3 Views
karan-johar-shahrukh-khan-son-aryan-niharonline

शाहरुख के बेटे आर्यन करन की फिल्म से ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे।इस बारे में करन ने पहली बार अपनी बात सामनें रखते हुए कहा कि मेरे अलावा कोई और शाहरुख के बेटे (आर्यन) को लॉन्च नहीं कर सकता।

करन ने ये बात एक इंटरव्यू के दौरान कही है।इस इंटरव्यू में करन ने शाहरूख के बारे में भी कई बाते कीं।उन्होंने कहा कि शाहरूख उनके दोस्त नहीं, परिवार की तरह हैं और मैं ये रिलेशन आने वाली पीढ़ी के साथ भी बना कर रखना चाहूंगा।

दरअसल, काफी समय से ये बाते चल रही थी कि करन शाहरूख के बेटे को लांच करेंगे।लेकिन इस दोनों सितारों ने इस बारे में कभी कोई बयान नहीं दिया था।मगर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करन ने ये साफ कर दिया कि सिर्फ वो ही आर्यन को फिल्मों में लांच करेंगे उनके अलावा कोई और आर्यन को लॉन्च नहीं कर सकता।फिल्ममेकर करन जौहर और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की दोस्ती काफी गहरी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय