ब्रदर्स के नए गाने का टीजर रिलीज

July 06, 2015 | 02:20 PM | 1 Views
brothers_new_song_teaser_is_out_niharonline

अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ब्रदर्स के बहुचर्चित गाने मैरी का टीजर रिलीज हो गया है।इस गाने के टीजर को फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्विटर पर शेयर किया है।Here's the Teaser Guys http://bit.ly/MeraNaamMaryTeaser … #MeraNaamMary @Brothers2015 Enjoy!!!फिल्म का यह नया गाना एक आइटम सॉन्ग है जिसे एक्ट्रेस करीना कपूर पर फिल्माया गया है।इस टीजर में गाने के बोल हैं मैरी...सौ टका तेरी।इस गाने के जरिए एक बार फिर करीना कपूर का बोल्ड अंदाज देखने को मिलेगा।फिल्म ब्रदर्स हालीवुड फिल्म वॉरियर की ऑफिशियल रिमेक है।फिल्म में अक्षय कुमार , सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडीस और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में है।इस फिल्म को करन मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय