फिल्मी सितारों की दुनिया सिर्फ ग्लैमर और सफलता की रोशनी से चकाचक नहीं रहती है बल्कि एक डर का साया भी उन्हें हर वक्त घेरे रखता है।जैसे-जैसे कलाकार चमकती दुनिया का हिस्सा बनते जाते हैं उनके फैंस की तादाद भी बढ़ती जाती है।अभिनेत्री प्राची देसाई कई बार अपने फैंस के पागलपन का शिकार हुई हैं।पिछले कुछ महीनों से वह बहुत दुखी हैं।दरअसल उनके एक फैन ने उनका जीना मुश्किल किया हुआ है।पहले वह प्राची से सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था।उसकी अजीब हरकतें देख प्राची ने सोशल प्लेटफॉर्म पर उन्हें कोई रिस्पॉन्स ही नहीं दिया। जब बात नहीं बन पाई तो उस शख्स ने प्राची की बहन एशा देसाई और उनके बिजनेस मैनेजर का पीछा करना शुरू कर दिया।यह सब देख प्राची बहुत डर गईं।उनकी बहन की मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वह शख्स प्राची पर पूरी नजर रखता है।वह कब कहां रहती हैं, उसे सब पता है।प्राची के इस फैन ने उनके करीबी दोस्तों तक पहुंचने की भी कोशिश की है।