फिलहाल शादी करने का मूड नहींःसलमान

July 04, 2015 | 04:42 PM | 1 Views
salman_khan_niharonline

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स भले ही लंबे समय से अपने पसंदीदा एक्टर को विवाह बंधन में बंधते देखने का इंतजार कर रहे हों लेकिन सलमान फिलहाल शादी करने के मूड में नहीं हैं।हालांकि वे प्यार में पूरा यकीन रखते हैं।जब भी सलमान से शादी से जुड़ा सवाल पूछा जाता है तो वे एक अलग ही जवाब लेकर आते हैं।हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह अरेंज मैरिज के लिए भी विचार कर सकते हैं लेकिन जब बीती रात उनसे पूछा गया कि वह किसी लड़की में किन गुणों को खोजते हैं तो उन्होंने कहा कि शादी का विचार रद्द हो चुका है।प्यार लौट आया है।सलमान की लव लाइफ हमेशा से सुखिर्यों में रही है फिर चाहे वह सोमी अली से लेकर संगीता बिजलानी के साथ उनका प्रेम संबंध रहा हो या फिर ऐश्वर्या राय से लेकर कटरीना कैफ के साथ उनके संबंधों की चर्चाएं रही हों।कई बार अफेयर के बाद सलमान की शादी की ख़बरे सुर्खियों में आती रही लेकिन सलामन की शादी सपना ही रह गया।एक बार सलमान ने शादी नहीं करने की ख़बर पर मुहर लगा दी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय