बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत के प्रशंसकों की कमी नहीं है।फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्नस के बाद कंगना के प्रशंसकों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई है।इस फेहरिस्त में सिने हस्तियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’ को देखने के बाद अमिताभ बच्चन के बाद अब आलिया भट्ट भी उनकी मुरीद हो गई हैं।आलिया ने कंगना को प्रेरणा देने के लिये सलाम किया है।आलिया ने ट्विटर पर लिखा, ऐसी प्रेरणा और मनोरंजन करने की काबिलियत विरले ही होती है।‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’ में कंगना अच्छी लगीं..नारी शक्ति को सलाम... जबर्दस्त।आपको बता दें कि इस फिल्म को दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं।फिल्म रिलीज होने के तीन दिन बाद हीं लगभग 40 करोड़ की कमाई कर ली।अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि ये फिल्म इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म होगी।इसके साथ हीं आलिया आगे अभिषेक चैबे निर्देशित ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में नजर आएंगी।फिल्म में करीना कपूर, शाहिद कपूर और पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ भी हैं।