मैं स्टार नहीं अचीवर हूंःप्रियंका चोपड़ा

May 28, 2015 | 02:05 PM | 2 Views
i_am_not_a_star_i_am_an_achiever_said_priyanka_chopra_niharonline

बॉलीवुड की देसी गर्ल खुद को स्टार नहीं मानती हैं वो अभी भी अपने आप को अचीवर मानतीं हैं। प्रियंका चोपड़ा कहना है कि वह खुद को ‘स्टार’ कभी नहीं मानतीं।बॉलीवुड में अपने 13 साल के सफर के दौरान कई उतार-चढाव देखने वाली प्रियंका ने कहा कि वह अच्छा काम करके दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हैं।प्रियंका ने बताया कि मैं नहीं मानती कि शीर्ष पर कोई व्यक्ति अकेला होता है। फिल्म व्यवसाय में कोई शीर्ष पर नहीं होता।नंबर एक जैसी कोई बात नहीं होती, यह हर शुक्रवार को बदल जाती है।हर फिल्म इंडस्टरी में किसी व्यक्ति की स्थिति को बदल देती है।मैं मानती हूं कि मैं शीर्ष के पांच कलाकारों में से एक हूं।उन्होंने कहा, यहां संतुष्टि का कोई भाव नहीं है और यदि यह होगा तो मैं फिल्मों को छोड दूंगी।मुझे नहीं लगता कि मैं संतुष्ट हूं।मेरा मानना है कि अभी बहुत कुछ बाकी है करने को। मैंने अपने लिए कोई मुकाम निश्चित नहीं किया है।मैं अपने आप को सितारा नहीं मानती बल्कि मैं अपने को एक सफल महिला मानती हूं. मैं जो कुछ भी कर सकती हूं उसमें मैं सर्वश्रेष्ठ पाना चाहती हूं.प्रियंका के अनुसार उनके जीवन की तीन उपलब्धियां मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड का खिताब पाना और फिर अभिनेत्री और गायिका बनना है जो कि उनके पिता का सपना भी था। प्रियंका जल्द ही जोया अख्तर की ‘दिल धडकने दो’ में आयशा के किरदार में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अनिल कपूर, शेफाली शाह, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और रणवीर सिंह भी होंगे।यह फिल्म पांच जून को रिलीज हो रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय