मेरे अतीत को वर्तमान से जोड़ना सही नहींः सनी लियोन

May 28, 2015 | 11:28 AM | 2 Views
sunny_leone_says_improper_to_haunt_me_for_my_past_niharonline

सनी लियोनी इन दिनों सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस बन चुकी हैं। इसके बावजूद पॉर्न स्टार वाला अतीत उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। सनी कई बार कह चुकी हैं कि बिग बॉस में आने से पहले ही उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री से नाता तोड़ लिया था।इसके बावजूद एक बार फिर उन्हें सफाई पेश करनी पड़ी।मामला मुंबई का है जहां पिछले दिनों कथित तौर पर उन्हें फ्लैट में अश्लीलता फैलाने के चलते मकान ने निकाल दिया था। इसके बाद मुंबई के डोंबिवली के रामनगर पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया जिसमें सनी के उपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया।ठाणे पुलिस को बयान देने पहुंची सनी लियोनी ने इस पूरे मामले पर सफाई दी।सनी लियोनी ने पुलिस से कहा कि उनके अतीत को वर्तमान से जोड़ना सही नहीं है।पुलिस को दिए बयान में लियोनी ने कहा, जो आपत्तिजनक विडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं वे तब की हैं जब मैं अमेरिका की पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थी।फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के साथ ही मैंने उस इंडस्ट्री से खुद को पूरी तरह दूर कर लिया है।मैं जब जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं तो मेरे अतीत से मुझे डराना सही नहीं है।मामला दर्ज होने के 13 दिन बाद फिल्म स्टार सनी लियोनी बुधवार को ठाणे पुलिस कमिश्नर के सामने हाजिर हुई थीं।उन्होंने डीसीपी पराग मनेरे से मुलाकात की और फिर सायबर सेल के पीआई जगदीश सावंत ने उसका बयान दर्ज किया।आपको बता दें कि 14 मई को सनी लियोन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद मामले को जांच के लिए सायबर सेल के पास ट्रांसफर कर दिया गया था।सायबर सेल ने नोटिस भेज कर 15 दिन के भीतर सनी को बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया था।जिसके बाद सनी ने अपना बयान दर्ज कराया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय