पढिए!अमिताभ ने क्यों भेजा कंगना के लिए दो तोहफा?

May 27, 2015 | 05:30 PM | 103 Views
kangana_gets_letters_and_bouquets_from_amitabh_bachchan_niharonline

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कंगना रनोट के लिए दो तोहफे भेजे हैं।अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बिग बी ने कंगना को ये तोहफे क्यों भेजे और वो भी दो।आपको बता दें कि बिग बी ने कंगना को उनकी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सफलता और उनके बेहतरीन अभिनय के लिए बधाई और शाबाशी दी है।कंगना को शाबाशी देने के लिए अमिताभ बच्चन ने फूलों के दो गुलदस्ते और बधाई के लिए दो पत्र भी लिखकर भेजे हैं।दो गुलदस्ते और दो पत्र इसलिए भेजे गए हैं क्योंकि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना ने दोहरी भूमिका निभाई है।अमिताभ ने इन पत्रों में कंगना को बधाई दी है और उनके अभिनय की सराहना की है।दरअसल कंगना की यह नई फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई है बल्कि इसे ढेर सारी सराहना भी मिली है।पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई तनु वेड्स मनु रिटर्न्स अब भी सिनेमा घरों में दर्शकों की भारी भीड़ जुटा रही है।फिल्म क्वीन की सफलता के बाद कंगना का सितारा भी बुलंदी पर है और कंगना के अभिनय की खूब सराहना हो रही है।अमिताभ बच्चन से पहले आमिर खान भी कंगना की तारीफ कर चुके हैं।जाहिर है कि इतना सुनहरा दौर किसी-किसी के नसीब में आता है जब सफलता इतना सिर चढ़कर बोलती है।कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने कमाई के मामले में पीकू को भी पीछे छोड़ दिया है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय