रितेश ने शेयर की बेटे रियान की पहली तस्वीर

May 27, 2015 | 03:15 PM | 163 Views
ritesh_deshmukhs_son_riaans_photos_on_the_internet_for_the_first_time_niharonline

बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख के बेटे रियान की पहली तस्वीर सामने आ गई है।फोटो में रितेश, पत्नी जेनेलिया और बेटे रियान के साथ दिखाई दे रहे हैं।रितेश देशमुख द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई इस फोटो में उन्होंने रियान को गले लगाया है वहीं जेनेलिया रितेश को चूमती नजर आ रही हैं।तीनों की यह फोटो बेहद क्यूट है।इस फोटो के साथ रितेश ने कैप्शन लिखा है,"Riaan completes Us @geneliad."बीते रोज रितेश-जेनेलिया अपने परिवार के साथ लातूर गए थे जहां उन्होंने पूर्व नेता और दिवंगत विलासराव देखमुख की 70वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर पूजा-अर्जना की। इससे जुड़ी एक खास तस्वीर रितेश ने शेयर की है, जिसमें रियान को दिवंगत दादा विलासराव देशमुख के 70वें जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रति सम्मान जताते हुए दिखाया गया है। फोटो के बारे में रितेश ने लिखा, "Riaan paying his respects to his grandfather #VilasraoDeshmukh #70thBirthAnniversary. "दूसरी तस्वीर में रितेश ने रियान को अपनी बाहों में उठाया हुआ है। फोटो पर कैप्शन है, "On my Father's #70thBirthAnniversary Riaan turns 6 months old."बता दें कि रितेश और जेनेलिया के यहां 25 नवंबर 2014 को बेटे रियान का जन्म हुआ था।वो अब 6 माह के हो चुके हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय