बजरंगी भाईजान का पहला पोस्टर जारी,शाहरूख कर रहे हैं प्रमोशन

May 27, 2015 | 12:18 PM | 161 Views
first_poster_launch_of_hindi_movie_bajrangi_bhaijaan_niharonline

फिल्म बजरंगी भाईजान का पहला पोस्टर जारी हो चुका है।जिसमें अभिनेता समलान खान अलग लुक में नजर आ रहे हैं।इस नए लुक के साथ एक नई बात भी सामने आई है।अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान के बीच आजकल नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं।कभी ईद मिलन, कभी सलमान की बहन अर्पिता की शादी तो कभी कोई उत्सव जैसे मौकों पर इन दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया और अब तो शाहरुख खुद सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान का प्रमोशन कर रहे हैं।शाहरुख ने ट्वीट के जरिए सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का प्रमोशन किया।शाहरुख ने अपने ट्वीट में कहा, मैं समझता हूं कि हीरो होने से बड़ा भाई होना है।भाईजान इस ईद 2015। आपको ये पहला लुक कैसा लगा? गौरतलब है कि बजरंगी भाईजान में अभिनय के अलावा सलमान 1980 में रिलीज हुई फिल्म हीरो का रीमेक अपने होम प्रोडक्शन में बना रहे हैं, जिसमें आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय