आलिया को लगी चोट,नहीं कर सकी योग

June 22, 2015 | 05:28 PM | 4 Views
alia_bhatt_injures_shoulder_niharonline

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर योग नहीं कर सकीं, क्योंकि वह कंधे के दर्द से जूझ रही हैं।22 साल की आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी।आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके दाहिने बाजू में पट्टी बंधी है।उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की और लिखा, मेरा इंटरनेशनल योग दिवस कुछ ऐसा रहा।आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।इसी उम्र में कंधे पर चोट। कोई परेशानी नहीं, मैं दो सप्ताह में ठीक हो जाऊंगी।हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आलिया को यह चोट कैसे लगी।वह अपनी आगामी फिल्म कपूर एंड संस की शूटिंग में व्यस्त हैं।आलिया की मां सोनी राजदान भी अपनी बेटी के उन प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर आई, जिन्होंने आलिया के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए भगवान से कामना की थी ।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय