अब बाबरी मस्जिद घटनाक्रम पर बनेगी फिल्म!

June 22, 2015 | 04:51 PM | 2 Views
babri_masjid_niharonline

भारत के सबसे विवादित मुद्दों में से एक अयोध्या के इतिहास को लोग हाथ लगाने से भी डरते हैं लेकिन अमेरिकी निर्देशक राज अमित कुमार इस पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।इतना ही नहीं वो इस फिल्म में 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस घटनाक्रम को भी दिखा सकते हैं।फिल्म का नाम भी उन्होंने अयोध्या रखा है।आपको बता दें कि राज अमित की पहली फिल्म अनफ्रीडम आपत्तिजनक होने के चलते भारत में बैन कर दी गई थी।राज अमित ने बताया कि उनकी अगली फिल्म 1992 में अयोध्या में हुई राजनीति पर होगी।हालांकि फिल्म का प्लॉट शेक्सपियर के ड्रामा पर आधारित होगा।राज ने कहा कि ये फिल्म लोगों को एक सच्ची रामलीला दिखाएगी।मैं फिल्म में विंध्वस भी दिखा सकता हूं।खबरों के मुताबिक अयोध्या नाम की इस फिल्म में विक्टर बनर्जी एक्टिंग करेंगे।रविवार को अनफ्रीडम फिल्म के कुछ सीन लीक होने की वजह से वायरल होने की खबर है।इन सीन में दो मुस्लिमों की कहानी दिखाने की कोशिश की गई।अनफ्रीडम फिल्म पर बैन के चलते राज अमित जुलाई में दिल्ली आएंगे।केस की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय