भारत के सबसे विवादित मुद्दों में से एक अयोध्या के इतिहास को लोग हाथ लगाने से भी डरते हैं लेकिन अमेरिकी निर्देशक राज अमित कुमार इस पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।इतना ही नहीं वो इस फिल्म में 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस घटनाक्रम को भी दिखा सकते हैं।फिल्म का नाम भी उन्होंने अयोध्या रखा है।आपको बता दें कि राज अमित की पहली फिल्म अनफ्रीडम आपत्तिजनक होने के चलते भारत में बैन कर दी गई थी।राज अमित ने बताया कि उनकी अगली फिल्म 1992 में अयोध्या में हुई राजनीति पर होगी।हालांकि फिल्म का प्लॉट शेक्सपियर के ड्रामा पर आधारित होगा।राज ने कहा कि ये फिल्म लोगों को एक सच्ची रामलीला दिखाएगी।मैं फिल्म में विंध्वस भी दिखा सकता हूं।खबरों के मुताबिक अयोध्या नाम की इस फिल्म में विक्टर बनर्जी एक्टिंग करेंगे।रविवार को अनफ्रीडम फिल्म के कुछ सीन लीक होने की वजह से वायरल होने की खबर है।इन सीन में दो मुस्लिमों की कहानी दिखाने की कोशिश की गई।अनफ्रीडम फिल्म पर बैन के चलते राज अमित जुलाई में दिल्ली आएंगे।केस की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है।