झलक-8 में नजर नहीं आएंगी माधुरी दीक्षित

June 22, 2015 | 03:47 PM | 1 Views
madhuri_dixit_in_jhalak_dikhhla_jaa_niharonline

जल्द शुरू होने वाले डांस शो झलक दिखला जा के ताजा सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने नजर नहीं आएंगी। उन्होंने तीन साल तक इस शो को जज किया है।लेकिन इस सीजन में उनकी जगह शाहिद कपूर लेंगे।48 साल की माधुरी का कहना है कि वे इसी चैनल के दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं इसलिए यह शो नहीं कर पा रही हैं।उन्होंने बताया कि मैंने झलक दिखला जा में तीन साल तक काम किया।अब मैं दूसरे प्रोजेक्ट पर ध्यान देने के लिए ब्रेक ले रही हूं।थोड़े ही वक्त में मैं और ज्यादा रोचक कुछ पेश करूंगी।मैं झलक की टीम को बेहतरीन सीजन के लिए शुभकामनाएं देती हूं।चैनल ने भी साफ कर दिया है कि वे इस शो का हिस्सा नहीं होंगी।कलर्स के सीईओ राज नायक का कहना है कई साल तक माधुरी ही झलक दिखला जा का चेहरा रही हैं।उनकी मौजूदगी तो हम इस नए सीजन में मिस करने वाले हैं।हम उनके साथ रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं इसलिए टीम उस शो की तलाश में है जो उनके व्यक्तित्व के मुताबिक हो।इस शो के लिए अब शाहिद कपूर का नाम चर्चा में है।कहा जा रहा है कि शाहिद इस शो में माधुरी की जगह ले सकते हैं। वैसे शाहिद इन दिनों अपनी शादी की खबरों के कारण चर्चा में ज्यादा हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय