हैदराबाद में छुट्टियां बिता रहीं हैं आलिया

June 26, 2015 | 02:10 PM | 1 Views
alia_bhatt_vacation_hyderabad_niharonline

अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपने परिवार के साथ हैदराबाद पहुंची हुईं है।15 सालों के अंतराल के बाद परिवार के साथ छुट्टी बिताने हैदराबाद गई हुई है।बॉलीवुड की 22 वर्षीय अभिनेत्री आलिया अपने माता, पिता और बहन के साथ हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस घूमने गई हैं।आलिया ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कि 15 सालों के बाद पारिवारिक छुट्टी पर हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस आई हूं।हाल में फिल्म ‘कपूर एंड संस’ की शूटिंग के दौरान आलिया के दाहिने कंधे में चोट आ गई थी।आलिया ने ट्वीटर पर अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा था कि 15 दिनों में उनका चोट ठीक हो जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय