अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपने परिवार के साथ हैदराबाद पहुंची हुईं है।15 सालों के अंतराल के बाद परिवार के साथ छुट्टी बिताने हैदराबाद गई हुई है।बॉलीवुड की 22 वर्षीय अभिनेत्री आलिया अपने माता, पिता और बहन के साथ हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस घूमने गई हैं।आलिया ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कि 15 सालों के बाद पारिवारिक छुट्टी पर हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस आई हूं।हाल में फिल्म ‘कपूर एंड संस’ की शूटिंग के दौरान आलिया के दाहिने कंधे में चोट आ गई थी।आलिया ने ट्वीटर पर अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा था कि 15 दिनों में उनका चोट ठीक हो जाएगा।