जल गया आलिया का चेहरा और हाथ!

December 15, 2015 | 12:09 PM | 3 Views
alia-bhatt-injured-niharonline

 क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया के साथ एक हादसा हो गया।इस हादसे में आलिया का चेहरा और हाथ जल गया। बताया जा रहा है कि रविवार रात एक अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस के दौरान उनके साथ छोटा ही सही, लेकिन हादसा हो गया। परफॉर्मेंस के दौरान वह जल गईं।तुरंत उनको उपचार के लिए स्‍टेज के पीछे ले जाया गया।

दरअसल, शो के दौरान आलिया स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। तभी स्‍टेज पर पटाखे फोड़े जाने से कुछ चिंगारियां उनके चेहरे और हाथ पर भी पड़ गईं और वो जल गईं।हालांकि जैसे ही आलिया की परफॉर्मेंस खत्‍म हुई, उन्‍हें तुरंत इलाज के लिए स्‍टेज के पीछे ले जाया गया।

इस दौरान किसी ने उनकी एक फोटो भी क्लिक कर ली, जो घटना के सबूत के तौर पर सामने आई है।इसमें उनके हाथ पर जले का बड़ा सा निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।आपको बता दें कि आलिया इन दिनों अपने कथित ब्‍वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ कपूर के साथ फिल्‍म ‘कपूर एंड सन्‍स‘ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय