अभिनेत्री डेजी शाह ने इस बात का खुलासा किया कि अगर उनके पास अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिला होता तो वो फिल्म ‘हेट स्टोरी-3‘ में काम नहीं करतीं।डेजी ने काह कि 2014 में वह फिल्मों के प्रस्ताव की कमी से काफी निराश थीं।बॉक्स ऑफिस पर उनकी सलमान खान के साथ पहली फिल्म ‘जय हो‘ असफल रही।फिल्म ‘हेट स्टोरी 3‘ में डेजी के अभिनय की काफी सराहना की गई, लेकिन अभिनेत्री ने कहा कि अगर उनके पास अच्छे प्रस्ताव होते तो वह इरॉटिक थ्रिलर में काम नहीं करतीं।
डेजी ने कहा कि अगर मुझे ‘जय हो‘ के बाद अच्छे प्रस्ताव मिलते तो मैं ‘हेट स्टोरी 3‘ नहीं करती।मुझे कोई प्रस्ताव नहीं मिल रहे थे और मैं निराश थी, लेकिन जब यह मुझे मिला तो मैंने कड़ी मेहनत की।डेजी का मानना है कि उनका आरामदायक क्षेत्र से बाहर आने और कुछ नया करने का फैसला सही था।
डेजी ने कहा कि लेकिन अब ऐसा लगता है कि ‘हेट स्टोरी 3‘करने का फैसला सही था क्योंकि यह एक कलाकार के लिए सही है, लेकिन अब मैं ये कहूंगी कि ‘जय हो‘ के बाद अगर मुझे अच्छा किरदार मिला होता तो भी मैं यही फिल्म करती।