जल्द हीं मां बनेंगी सनी लियोनी!

December 14, 2015 | 02:17 PM | 1 Views
sunny-leone-niharonline

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन जल्द ही एक मां बनने की योजना बना रही है।सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर काफी समय से माता -पिता बनने के बारे में सोच रहे थे लेकिन बीजी शेड्यूल के कारण सनी अपने काम से ब्रैक नहीं ले पा रही थी।इस बारे में सनी का कहना है कि मैं और डेनियल अब एक बच्चा चाहते हैं।हम दोनों सिर्फ सही समय का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा की मेरी सांस को भी इस बात की शिकायत है इसलिए अब हम ज्यादा देरी नहीं करेंगे। बता दें कि सनी लियोनी इन दिनों अपनी एडल्ट फिल्म ‘मस्तीजादे’ के कारण चर्चा में बनी हुई हैं।

फिल्म में सनी डबल रोल में नजर आएंगी- लैला और लिली।बताया जा रहा है कि फिल्म में सनी लियोनी का एक किरदार थोड़ा बेवकूफ किस्म का रहेगा, जबकि दूसरे रोल में वह अपने सैक्सी और हॉट अवतार में नज़र आएंगी।

फिल्म को मिलाप झावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 जनवरी 2016 को रिलीज होगी।आपको बता दें कि इस समय सनी का करियर काफी अच्छा चल रहा है इसलिए वो मौके का फायदा उठाना चाह रहीं हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय