बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब जल्द हीं मामा बन जाएंगे।सलमान की छोटी बहन अर्पिता नए साल में अपने भाई के लिए ढेर सारी खुशिया लेकर आने वाली है।खबर है कि अर्पिता माँ बनने वाली है।सलमान की बहन अर्पिता को बेबी बम्प के साथ देखा गया है।बाम्बे कोर्ट ने जब सलमान खान को बरी किया तो उनकी बहन अर्पिता सलमान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची।तब घर से बाहर निकलते हुए अर्पिता बेबी बम्प के साथ नजर आईं।उनका बेबी बम्प पहली बार गणेश विसर्जन के समय में दिखाई दिया था।
सलमान खान के लिए साल 2015 का अंत काफी अच्छी सौगात लेकर आया है।सलमान को अपने 13 साल पुराने हिट एंड रन केस से बहुत बड़ी राहत मिली।इसके अलावा उनकी दो फिल्में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।इन सब खुशखबरियों से परे सबसे बड़ी गुडन्यूज यह है कि सलमान बहुत जल्द मामा बनने वाले है।इस खबर से यह बात पूरी तरह सही साबित होने वाली है कि सलमान के लिए आने वाला साल भी खुशियों भरा होगा।