रियेलिटी शो को जज करने के लिए मैं छोटी हूंःआलिया

July 08, 2015 | 05:41 PM | 1 Views
Alia_Bhatt_niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को एक दर्शक के तौर पर रियेलिटी कार्यक्रम देखना पसंद है और उन्हें लगता है कि किसी कार्यक्रम को जज करने के लिए अभी वह बहुत छोटी हैं।उनका कहना है कि अगर उन्‍हें फिल्‍मों से वक्‍त मिलता है तो वे जरूर रियेलिटी शो करना चाहेंगी। आलिया ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि अभी मैं किसी कार्यक्रम को जज कर सकती हूं क्योंकि मैं अभी बहुत छोटी हूं। मैं अभी भी सीख रही हूं। मैं जज नहीं कर सकती हूं लेकिन रचनात्मक तौर पर मैं गायन और संगीत कार्यक्रमों में हिस्सा जरुर लूंगी। आलिया ने कहा कि सही समय आने पर मैं इसे करुंगी।जब मैं फिल्में नहीं करुंगी और मेरे पास वक्त होगा तब मैं भी रियलिटी शो करुंगी। लेकिन, मुझे यह भी लगता है कि ऐसे किसी कार्यक्रम में आने के लिए और किसी को जज करने के लिए मुझे गायन को उभारने की जरुरत होगी। वायकॉम 18 के अंग्रेजी मनोरंजन चैनल कलर्स इनफिनिटी पर आलिया फिल्मकार करण जौहर के साथ को-क्यूरेटर के तौर पर नजर आयेंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय