शबाना चाहती हैं ऋतिक निभाएं रांझा की भूमिका

July 08, 2015 | 04:26 PM | 1 Views
hrithik_shabana_niharonline

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी चाहती हैं कि बॉलीवुड के माचोमैन ऋतिक रोशन अब चेतन आनंद निर्देशित मशहूर फिल्म हीर रांझा में रांझा की भूमिका निभाएं।ऋतिक ने ट्विटर पर प्रशंसकों से उन्हें यह सुझाव देने के लिए कहा था कि उन्हें अब किस तरह की भूमिकाएं निभानी चाहिए।ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा कि आपको क्या लगता है कि मुझे किस तरह के किरदार निभाने चाहिए।मुझे प्रेरित करें। मुझे आइडिया दें।तलाश में हूं।इसके जवाब में शबाना ने ट्वीट में लिखा कि आपको चेतन आनंद की हीर रांझा के रीमेक में रांझा की भूमिका निभानी चाहिए जिसमें सारे संवाद पद्य में हैं।ऋतिक ने सुझाव देने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और लिखा कि मेरी टाइम लाइन आइडिया से सराबोर हो रही है।कुछ आइडिया सच में बहुत कमाल के हैं...आप लोग कमाल हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय