बॉलीवुड के सुपर स्टार यानी की सलमान खान का कहना है कि बॉलीवुड के डॉन अभिनेता शाहरूख खान से उनका बेहद लगाव है। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सुलतान और शाहरूख खान की रईस अगले साल ईद के अवसर पर आने वाली है।सलमान ने कहा कि मुझे नहीं पता दोनों फिल्मों के बिजनेस पर क्या प्रभाव होगा लेकिन इतना जानता हूं कि रईस और सुलतान एक ही दिन यानी ईद 2016 पर रिलीज होगी। लोग दोनों फिल्मों को देखेंगे।सलमान ने कहा कि प्रशंसकों के लिए ज्यादा एक्साइटमेंट होगा।शाहरुख और मैंने अपनी-अपनी फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत की है।इसलिए दोनों ही फिल्में अच्छी होंगी।बता दे फिल्म सुल्तान में सलमान खान और फिल्म रईस में किंग खान लीड रोल में होंगे।