नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कहा है कि बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस उनसे जलती हैं।28 साल की कंगना ने गैंगस्टर, मेट्रो,फैशन और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई से अपनी पहचान कायम की लेकिन हालिया रिलीज क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कंगना ने बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेसेस को मीलों पीछे छोड़ दिया।जब उनसे यह पूछा गया कि क्या कोई एक्ट्रेस उनसे जलती है तो उन्होंने कहा कि बहुत हैं जो मुझसे जलती हैं।मैं किसी का नाम नहीं ले सकती।मैं उनके बारे में बाद में बात करूंगी।उन्होंने कहा कि वह तनु वेड्स मनु के सीक्वल को मिले प्यार से खुश हैं।जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनके लिए पैसा महत्व रखता है तो उन्होंने कहा कि मैं खुद पर निर्भर हूं, काम-काजी लड़की हूं और पैसे से मैं अच्छी जिंदगी जी सकती हूं, अपने परिवार वालों की मदद कर सकती हूं और वह सब कर सकती हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है।