बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की फिल्म शानदार लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई।दर्शक इस फिल्म को लेकर उत्सुक भी हैं।आलिया ने ट्विटर पर अपने फैंस से कहा है कि आप लोगों का इंतजार बेकार नहीं जाएगा।आलिया ने बताया कि सुबह उठते ही ट्विटर पर शानदार को लेकर ट्रेंड होता नजर आया।इस बात को देख उन्होंने लिखा कि वो जल्द ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच आ रही हैं। देरी के लिए माफी।मगर हां मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों का इंतजार बेकार नहीं जाएगा।आलिया के ट्वीट के जवाब में फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा कि शानदार ट्रेंड होता नजर आ रहा है।बहुत वक्त नहीं लगना है।हम जल्द ही आ रहे हैं।शानदार एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।इसे विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं।फिल्म में आलिया के अपोजिट शाहिद कपूर नजर आएंगे।फिल्म में पंकज कपूर और संजय कपूर भी अहम किरदारों में हैं।