एक्शन फिल्में करना चाहती हैं करीना कपूर

July 28, 2015 | 11:16 AM | 3 Views
kareena_Kapoor_wants_to_do_action_films_niharonline

एक्ट्रेस करीना कपूर कई बार कह चुकी थी कि वो कभी भी एक्शन फिल्में नहीं करेंगी।उन्होंने हमेशा ऐसी फिल्मों से दूरी बनाए रखी।करीना ने खुद को लेडी लव वाले रोल्स और डांस नंबर्स तक सीमित कर रखा था।लेकिन लगता है कि करीना ने अब अपना मन बदल लिया है।खबर है कि करीना अब एक एक्शन फिल्म करना चाहती हैं।अच्छा ही है क्योंकि अब बाकी फिल्म एक्ट्रेसिस एक्शन फिल्में करने में पीछे नहीं हैं और स्टंट सीन्स करने लगी हैं।ऐसे में करीना के करियर को नुकसान पहुंच सकता है। करीना हाल ही में सलमान खान के ऑपोजिट फिल्म बजरंगी भाईजान में नजर आईं थी और जल्द ही अर्जुन कपूर के ऑपोजिट आर बाल्कि की अगली फिल्म करने जा रही हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय