सैफ अली खान और कटरीना कैफ की फिल्म फैंटम का ट्रेलर रिलीज हो गया है।माना जा रहा है की फिल्म 26/11 के हमले पर आधारित है।2 मिनट 41 सेंकेंड का ये ट्रेलर आपको उन दर्दनाक घंटों की याद दिला देगा, जिन्हें पूरे मुंबई ने दहशत में गुजारा था और न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे देश को इस अटैक ने हिलाकर रख दिया था।फिल्म में कटरीना कैफ और सैफ अली खान लीड रोल में हैं।फैंटम के ट्रेलर में सैफ अली खान को मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार हाफिज सईद जैसे आतंकियों से बदला लेने के लिए पाकिस्तानी भेजे जाने की कहानी को दिखाया गया है।ये दूसरी बार है जब सैफ और कटरीना पर्दे पर एकसाथ नजर आ रहे हैं।फिल्म में कटरीना एक्शन करती नजर आएंगी।