बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को फिल्मी दुनिया में कदम रखे 46 साल पूरे हो गए। 1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी‘ फिल्म से बिग बी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म के जरिये सात हिंदुस्तानी सैनिकों की साहसिक कहानी को दिखाया गया था।
73 साल के अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया। अमिताभ बच्चान ने रोटी कपड़ा और मकान, शोले, मुकद्दर का सिकंदर, जंजीर, मिस्टर नटवरलाल, कभी-कभी, दोस्ताना, सिलसिला, लावारिस जैसी कई हिट फिल्में दी। बिग बी ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 180 फिल्में की।
बच्चन ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते जिनमें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और बारह फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। अमिताभ के नाम सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है।
अभिनय के अलावा बच्चन ने पार्श्वगायक, फिल्म निर्माता और टीवी होस्ट में भी अपनी भूमिका दी।बिग बी ने सोनी पर प्रसारित होने वाला टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ में होस्ट की भूमिका निभाई थी।
बच्चन का विवाह अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ है।इनकी दो संतान हैं, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन, जो एक अभिनेता भी हैं और जिनका विवाह ऐश्वर्या राय से हुआ है।73 साल के अमिताभ अभी भी फिल्मों में अपना योगदान दे रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘वजीर‘ है।