फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी‘ का पहला पोस्टर लॉन्च हो गया।60 फीट के इस विशाल पोस्टर को फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने लॉन्च किया।आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर और गाना पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।अब फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया है।
इस मौके पर एक्टर रणवीर काफी मस्ती के मूड में दिखाई दिए।आपको बता दें फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी हैं।पोस्टर लॉचिंग के दौरान रणवीर ने फिल्म के डायलॉग्स बोले और मीडिया से खास बातचीत भी की।
फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी‘ 18 दिसंबर को रिलीज होगी।इसके साथ हीं ‘दिलवाले‘ भी रिलीज हो रही है।इस दौरान जब फिल्म ‘तमाशा‘ में रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण और ‘बाजीराव मस्तानी‘ में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की केमेस्ट्री के बारे में सवाल किए गए तो रणवीर ने कहा कि यह कोई पूछने वाली बात नहीं है।दीपिका मेरे साथ ही सबसे ज्यादा हॉट लगती हैं।