बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और क्वीन कंगना एक विज्ञापन रिलीज हो गया है। इस विज्ञापन में दोनों बोरो प्लस क्रीम का एड किया है। पहली बार दोनों एक साथ किसी एड में काम करते नजर आए हैं। इस एड में कंगना अमिताभ से कुछ फेमस डायलॉग बोलने की डिमांड करती हैं। पहले कंगना अमिताभ से शहंशाह का डायलॉग रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं...नाम है...बोलने की गुजारिश करती हैं, जिसे बिग बी मान लेते हैं। इसके बाद राजेश खन्ना पर फिल्माए गए पुष्पा..आई हेट टीयर्स और शशि कपूर पर फिल्माए गए मेरे पास मां है जैसे डायलॉग्स की डिमांड रखती हैं। हालांकि, बिग बी उनकी अर्जी को बड़ी ही सरलता से ठुकरा देते हैं।
इस एड में दोनों को शूटिंग के दौरान फ्री टाइम में बातचीत करते दिखाया गया है। अमिताभ ने ट्विटर पर कंगना की तारीफ करते हुए एड के कुछ फोटो भी शेयर किए। राजकुमार हिरानी ने कंगना और बिग बी के साथ शूटिंग एक्सपीरियंस को शानदार बताया और अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कंगना के साथ क्लिक की गई तस्वीरें भी शेयर की थीं।