ऑन स्क्रीन मां के जन्मदिन पर पहुंचे अमिताभ बच्चन

July 31, 2015 | 04:32 PM | 1 Views
amitabh_bachchan_sulochana_niharonline

हिंदी-मराठी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री सुलोचना आज अपना 86 वां जन्मदिन मना रही हैं।इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन अपनी ऑन स्क्रीन मां सुलोचना लाटकर का जन्मदिन मनाने उनके घर गए।सुलोचना ने फिल्मों में मनोज कुमार, देव आनंद और महमूद सरीखे लगभग सभी अग्रणी अभिनेताओं की मां की भूमिका निभाई हैं।अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि सुलोचना जी 86वें जन्मदिन की बधाई हो।मेरी अनगिनत फिल्मों में मेरी मां की भूमिका निभाई।उनके घर गया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सुलोचना जी फिल्मों में कई अग्रणी अभिनेताओं की मां बनी हैं।विनम्र और प्यारी।86वां जन्मदिन है। अमिताभ ने फरार, रोटी कपड़ा और मकान के साथ याराना जैसी फिल्मों में सुलोचना के साथ काम किया है।बिग बी ने अपनी कई तस्वीरें भी साझा की, जिनमें वह सुलोचना के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए।अमिताभ ने लिखा कि बड़ों का आशीर्वाद।सुलोचना जी का जन्मदिवस।86वां साल।कितनी बार फिल्मों में मां की भूमिका निभाईं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय