कंगना और नेहा धूपिया हैं सबसे स्टाइलिशःकल्कि

July 31, 2015 | 03:09 PM | 2 Views
kangana_kalki_neha_niharonline

फिल्म अभिनेत्री कल्कि कोचलीन का मानना है कि हिन्दी फिल्म जगत में कंगना रानावत और नेहा धूपिया सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री हैं।अमेजिंग इंडिया कूटुर वीक के दौरान डिजायनर गौरव गुप्ता के लिए शास्टोपर बनी कल्कि ने इन अभिनेत्रियों की सराहना की।कल्कि ने यहां पर संवाददाताओं को बताया कि मुझे लगता है कि कंगना बहुत स्टाइलिश हैं और नेहा धूपिया का भी एक स्टाइल सेंस है।मुझे उनका स्टाइल पसंद है।आपको बता दें कि कल्कि हीं नहीं बल्कि कंगना के फैशन सेंस की सराहना हर कोई करता है।इस कार्यक्रम के दौरान कल्कि ने गुलाबी रंग का परिधान पहन रखा था और उन्होंने रैंप पर वॉक किया।कल्कि ने कहा कि इन परिधान में मैं खुद को एक राजकुमारी महसूस कर रही हूं। यह अद्धभूत है।यह एक सुंदर पोशाक है।गौरव जिस तरह का परिधान बनाते हैं यह उससे बहुत अलग है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय