बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ जल्द ही रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म टर्बनेटर में नजर आयेंगे।वहीं खबरें आ रही है कि इस फिल्म में अभिनेत्री अमृता सिंह, टाइगर की मां का किरदार निभा सकती हैं।अमृता ने इससे पहले अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म 2 स्टेट्स में पंजाबी मां का किरदार निभाया था।दर्शकों ने उनके किरदार को खासा पसंद किया था। अब वे जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर की मां का किरदार निभायेंगी।2 स्टेट्स बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और फिल्म ने कई अवार्ड भी अपने नाम किये थे।अमृता साल 1991 में फिल्म अकेला और साल 1993 में फिल्म आईना में जैकी श्रॉफ के साथ काम कर चुकी हैं।वहीं खबरें तो यह भी आ रही है कि इस किरदार के लिए पहले किरण खेर से संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया और कहा कि वो बार-बार पंजाबी मां का किरदार नहीं निभाना चाहती हैं।