31 साल की हुईं कैटरीना

July 16, 2015 | 03:35 PM | 6 Views
katrina_kaif_birthday_niharonline

बॉलीवुड की बार्बी डॉल अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज अपना 31 वां जन्‍मदिन मना रही हैं।उनका जन्‍म 16 जुलाई को हॉन्‍गकॉन्‍ग में हुआ था।कैटरीना ने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी।उन्‍होंने साल 2003 में फिल्‍म बूम से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था लेकिन उनकी बूम बॉक्‍स ऑफिस पर कोई धूम नहीं मचा पाई थी।इसके बाद वे एकबार फिर साल 2005 में फिल्‍म सरकार में दिखाई दी।फिल्‍म सफल रही लेकिन इससे कैट को कोई खासा फायदा नहीं हुआ।इसके बाद साल 2005 में ही कैट सलमान के साथ फिल्‍म मैंने प्‍यार क्‍यों किया में नजर आई।यह फिल्‍म उनकी पहली सुपरहिट फिल्‍म बनी।इस फिल्‍म में दर्शकों ने कैट और सलमान की जोड़ी को खासा पसंद किया।कैट को यह फिल्‍म सलमान की वजह से मिली थी।इस फिल्‍म से कैट को फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक नई पहचान मिली।सलमान के साथ कैटरीना ने एक था टाइगर और पार्टनर जैसी हिट फिल्‍मों में काम किया।दर्शकों ने कैट और अक्षय कुमार की जोड़ी को भी खासा पसंद किया।दोनों ने साल 2006 में आई फिल्‍म हमको दीवाना कर गये में काम किया।फिल्‍म ने कोई खास सफलता तो हासिल नहीं की लेकिन दोनों की जोड़ी हिट हो गई।इसके बाद साल 2007 में कटरीना और अक्षय नमस्‍ते लंदन में नजर आये। फिल्‍म सुपरहिट रही।इसके बाद इस हिट जोड़ी ने तीसमार खान,सिंह इज किंग,वेलकम और दे दना दन जैसी कई फिल्मों में काम किया।कैट ने सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रितिक रोशन, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर के साथ कई फिल्‍मों में काम किया।वे जल्‍द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म जग्‍गा जासूस में और सैफ अली खान के साथ फैंटम में नजर आयेंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय