फिल्मकार संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का टीजर जारी हो चुका है जिसमें तलवारबाजी, युद्ध के शानदार दृश्यों के साथ दर्शकों को लुभा रहा है।फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है।फिल्म का टीजर ‘इरोज नाओ’ के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया।टीजर के साथ लिखा है कि यह वह पल है, जब वक्त थम जाता है।पेश है ‘बाजीराव मस्तानी’ का मंत्रमुग्ध कर देने वाला टीजर।
फिल्म 18 दिसंबर को 2015 को प्रदर्शित हो रही है।अभिनेता रणवीर ने फिल्म में 18वीं सदी के मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव प्रथम की भूमिका निभाई है और दीपिका उनकी प्रेमिका मस्तानी की भूमिका में हैं।वहीं, प्रियंका ने बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई का किरदार निभाया है।कहा जा रहा है कि फिल्म ऐतिहासिक प्रेम कथा पर आधारित है,लेकिन ढाई मिनट के टीजर में ज्यादातर युद्ध के दृश्य दिखाए गए हैं, जिसमें रणवीर और दीपिका योद्धा के रूप में दिख रहे हैं।टीजर के अंत में रणवीर का एक संवाद है कि बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अय्याशी नहीं।