बाल मजदूर पर आधारित टीवी सीरियल उड़ान के लीड एक्टर साईं विट्ठल बलाल को साथी महिला कलाकार को पोर्न क्लिप भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।महिला ने उन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।पुलिस के मुताबिक ये शिकायत उनकी साथी महिला कलाकार ने लगाया है हालांकि अभी पीडि़ता के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि साई उन्हें व्हाट्सएप पर पोर्न क्लिप्स और गंदे मैसेजेस भेजते हैं।आपको बता दें कि साईं सीरियल उड़ान में जमींदार कमल नारायण राजवंशी का किरदार निभाते हैं।ये शो बाल मजदूर पर आधारित है जिसमें साई नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं।इससे पहले भी खबर आई थी कि सीरियल दीया और बाती हम की लीड एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने लीड एक्टर अनस रशीद को गलत ढंग से छूने पर थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि बाद ये मामला सुलझ गया था।