सलमान खान प्रोडक्शन्स की फिल्म हीरो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से आदित्य पांचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं।सलमान खान ने ट्वीट कर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया।ट्रेलर में सूरज और अथिया की रोमांटिक केमेस्ट्री के साथ ढेर सारा एक्शन भी देखने को मिल रहा है।आपको बता दें कि हीरो 1983 में इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है, जिसे सुभाष घई ने निर्देशित किया था।नई हीरो के डायरेक्टर निखिल आडवाणी हैं जबकि सलमान खान इसके प्रोड्यूसर हैं।फिल्म में गोविंदा, विनोद खन्ना और अनिता हसनंदानी भी अहम रोल में नजर आएंगे।फिल्म की रिलीज डेट 11 सितंबर 2015 है।