बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन की शादी की खबर पर सुजैन की मां ने चुप्पी तोड़ते इस खबर को महज एक अफवाह बताया। सुजैन की मां जरीन खान ने कहा कि सुजैन की शादी की खबर बकवास है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें कहां से आ रही है और कौन दे रहा है ये पता नहीं है लेकिन सुजैन की लाइफ में ऐसा कोई शख्स नहीं है जिससे वो शादी करने की सोच रही हैं।
वहीं इस मामले पर एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी ट्विटर पर लिखा कि ये खेल जो भी लोग खेल रहे हैं वो उनकी खुद की असुरक्षा वाली भावना की वजह से सामने आ रहा है। मैं आशा करता हूं कि उनमें आत्मविश्वास आए और वे खुद को जल्द ही माफ कर सकें। ट्वीट से जाहिर है कि अर्जून ने साफ तौर से किसी पर निशाना नहीं साधा है।
आपको बता दें कि कुछ पहले ये खबर आई थी सुजैन रितिक के हीं किसी खास और करीबी दोस्त शादी करने वाली हैं हालांकि उस खास दोस्त का नाम नहीं बताया गया था। इससे पहले अर्जुन रामपाल और सुजैन के अफेयर के चर्चे भी हुए इसलिए ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि अर्जुन हीं वो शख्स हैं जिससे सुजैन शादी करने जा रही हैं। उधर रितिक रोशन का नाम भी एक्ट्रेस कंगना के साथ जुड़ रहा है।