बिग बॉस 9 में नहीं शामिल होंगी पॉर्न स्टार मिया खलीफा

September 16, 2015 | 03:15 PM | 1 Views
mia_khalifa_bigg_boss_no_entry_niharonline

पॉर्न स्टार मिया खलीफा बिग बॉस 9 में शामिल नहीं होंगी। कुछ समय पहले ये ख़बर आ रही थी कि मिया बिग बाॅस 9 मे शामिल होंगी। पर अब मिया ने खुद ट्वीट कर इस ख़बर पर विराम लगा दिया है। पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने ट्वीट किया है कि वह भारत में कभी कदम नहीं रखेंगी।पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं एक बात साफ तौर से कहना चाहती हूं कि मैं भारत में कभी कदम भी नहीं रखूंगी, और जो यह लोग कह रहे हैं कि मैंने ‘बिग बॉस‘ में एंट्री के लिए दिलचस्पी दिखाई है तो उन लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए।

हाल ही में चर्चा थी कि जानी मानी पॉर्न फिल्म स्टार मिया खलीफा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकती हैं। लेकिन इस चर्चा से जुड़ी खबरों को गलत करार देते हुए खुद मिया खलीफा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि जल्द हीं बिग बॉस का 9 वां सीजन शुरू होने वाल है। इसी को लेकर मिया के इस शो में शामिल होने की बात कही जा ही थी। लेकिन मिया के ट्वीट के बाद उनके बिग बॉस में शामिल होने की ख़बर पर विराम लग गया। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय