साल 2005 में आई फिल्म ‘ब्लैक’ में रानी मुखर्जी के बचपन का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट अब हिरोइन बनने वाली है। अब वो बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं।
इस नन्ही काबिल एक्ट्रेस का नाम है आएशा कपूर, जिन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
लेकिन अगर अब आप आएशा को देखेंगे तो शायद आपको यकीन नहीं होगा कि ये वहीं नन्ही बच्ची है, क्योंकि अब वो काफी बड़ी हो गई हैं और पहले से ज्यादा खूबसूरत भी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली आएशा की खूबसूरती के चर्चें इन दिनों हर तरफ हैं।
21 साल की आएशा अभी बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वो जल्द ही शेखर कपूर की फिल्म ‘पानी’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।अब देखना ये होगा की बचपन में कमाल की एक्टिंग करने वाली आएशा अब क्या कमाल कर पाती हैं।