बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनकी उम्र 35 के पार है लेकिन उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने और लंबी पारी खेलने के लिए स्टार्स शादी को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। लेकिन समय गुजरने के साथ ही इन एक्ट्रेसेस का ग्लैम कम हो जाता है और उम्र भी बढ़ जाती है। बिपाशा बासु, उर्मिला मातोंडकर, प्रिटी जिंटा, अमिषा पटेल सहित ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है।
बिपाशा बासु
कई हिट फिल्मों में काम करने वाली बिपाशा बासु की उम्र 36 साल है। बिपाशा के अफयेर के किस्से किसी से छिपे नहीं है। लेकिन आज भी वे सिंगल ही हैं।
उर्मिला मातोंडकर
4 फरवरी 1974 को जन्मी उर्मिला 41 साल की हो चुकी हैं। लेकिन अभी वो बैचलर लाइफ हीं जी रहीं हैं। उर्मिला ने कई हिन्दी फिल्मों में काम किया लेकिन अब वो फिल्मों से दूर हैं।
अमिषा पटेल
सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है‘ से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली अमीषा पटेल भी अभी अविवाहित हैं। 39 साल की अमिषा के खाते में बतौर सोलो एक्ट्रेस बमुश्किल तीन या चार फिल्में ऎसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इसके उलट अब तक 30 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी अमीषा अपनी पहचान समकक्ष अभिनेत्रियों के मुकाबले मजबूत नहीं बना सकीं।
नरगिस फखरी
36 साल की नरगिस फखरी एक अमेरिकी फैशन मॉडल व अभिनेत्री है। इन्हांेने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2.11 में बनी बॉलीवुड फ़िल्म रॉकस्टार से की। नरगिस की लाइफ में भी अभी तक किसी की एंट्री नहीं हुई है। वेा भी अभी सिंगल लाइफ गुजार रही हैं। नरगिा को भी अपने लाइफ पार्टनर का इंतजार है।
नेहा धूपिया
35 साल की नेहा धूपिया को भी अपने जिंदगी के हमसफर का इंतजार है। नेहा ने भी अभी तक शादी नहीं की हैं। हालांकि नेहा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले दो साल से नेहा किसी फिल्म में भी नहीं दिखीं।
प्रिटी जिंटा
प्रिटी अपने जीवन के 40 बसंत देख चुकी हैं लेकिन उनकी लाइफ अभी भी खाली है। कुछ सलय पहले प्रिटी का नाम नेस वाडिया से जुड़ा लेकिन अब दोनों एक दूसरे से दूर हैं। प्रिटी के साथ उनके चाहने वालों को भी उनकी शादी का इंतजार है।