दुबई में ऐसा है शाहरूख का विला,कीमत 200 करोड़

November 14, 2015 | 02:54 PM | 2 Views
shahrukh-khan-signature-villa-in-dubai-niharonline

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले सुपर स्टार शाहरुख खान करियर के शुरुआती दिनों में मुंबई के एक फ्लैट में रहते थे। मुंबई की कार्टर रोड स्थित सी फेसिंग श्री अमृत अपार्टमेंट के 7वें फ्लोर पर उनका 3 बेडरूम वाला फ्लैट था, लेकिन आज शाहरुख करोड़ों के बंगलों के मालिक हैं। शाहरुख के पास दुबई में खुद का बेहद आलीशान विला भी है। इस विला का नाम ‘सिग्नेचर‘ है।

दुबई की जन्नत कहे जाने वाले पाम जुमेराह बीच पर स्थित इस आलीशान विला में 6 बेडरूम हैं, जो कुल 8,500 स्क्वेयर फीट क्षेत्र में फैला है। ये पूरा प्लॉट 14,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। इस घर की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है। समंदर पर बना ये एक आर्टिफिशियल आइलैंड है। 5 किलोमीटर लंबे और 5 किलोमीटर चैड़े पाम आइलैंड को एक निजी कंपनी ने तैयार किया है। ये 800 फुटबॉल मैदानों के बराबर है। इसे मुख्य जमीन से जोड़ने के लिए एक 300 मीटर का पूल बनाया गया है।

किंग खान के इस बंगले में रिमोट कंट्रोल वाले 2 कार गैराज हैं। यहां एक पूल और प्राइवेट बीच है, जिसे खान फैमिली बग्गी राइड्स के लिए इस्तेमाल करती है। शाहरुख के इस घर में फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग भी की गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय