तो इसलिए शादी नहीं करना चाहते हैं सलमान!

November 14, 2015 | 10:57 AM | 2 Views
salman-khan-nharonline

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से अक्सर लोग उनकी शादी को लेकर सवाल करते हैं। सलमान शादी बात आने पर उसको टाल देते हैं या मजाक में उडा देते हैं। हाल ही में सलमान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के प्रमोश न इवेंट के दौरान उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होनें खुलासा किया कि वे शादी क्यों नहीं करना चाहते।

सलमान का कहना है कि वे शादी करके किसी को दुखी नहीं करना चाहते। इसी कारण से वे शादी शुदा नहीं है।सलमान का कहना है कि शायद वे एक अच्छे पति ना बन पाएं और इस कारण उनहोनें शादी नहीं की है। सलमान का कहना है कि जो व्यक्ति अपनी मां से प्यार करता है वह एक अच्छा पति भी होता है।

फिल्म प्रेम रतन धन पायो की अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि सलमान भी अच्छे पति साबित होगें लेकिन सलमान ने कहा कि वे सोनम की बात से सहमत नहीं है।

सलमान ने कहा कि उनके साथ जो शादी करेगी वह खुश नहीं रह पाएगी।साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि वे किसी को दुखी नहीं करना चाहते और ऎसा करने का उन्हें कोई हक भी नहीं हैं इसलिए वह शादीशुदा नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय