लाखों दिलों पर राज करनेवाली अभिनेत्री जूही चावला आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 13 नवंबर को 1967 को पंजाब में हुआ था। उनके पिता एस.चावला एक डॉक्टर थे। फिल्म ‘हम है राही प्यार के‘ की एक चुलबुली लड़की हो या फिर ‘बोल राधा बोल‘ की गांव की एक अल्हड़ युवती हो, जूही ने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया।
जूही ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सल्तनत‘ से की थी। मुकुल आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र और सनी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।उन्होंने वर्ष 1987 में साउथ के मशहूर डायरेक्टर रविचंद्रन की फिल्म ‘प्रेमलोका‘ में काम किया जो उस उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
इसके बाद वर्ष 1988 में नासिर हुसैन के बैनर तले बनी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक‘ से एक शानदार वापसी की। इस फिल्म के लिए उन्हें नवोदित अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया। 1992 में जूही ने कई अलग-अलग भूमिकाओं वाली फिल्मों में काम किया। जिनमें ‘बोल राधा बोल‘, ‘मेरे सजना साथ निभाना‘ और ‘बेवफा से वफा‘ जैसी कई फिल्में शामिल है।
1993 में ही उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर‘ में काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वर्ष 1997 में उन्होंने उद्योगपति जय मेहता से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। जूही ने अपने सिने करियर में लगभग 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। दर्शकों ने उनकी और आमिर की जोड़ी को पर्दे पर खासा पसंद किया। जूही जल्द ही आगामी फिल्म ‘चॉक एंड डस्टर‘ में नजर आयेंगी।