फिल्म बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई सारे रिकॉर्ड बनाए।ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई।इस फिल्म को देखकर हर इंसान के जहन में एक ही सवाल गूंजता है कि कटप्पा ने बाहुबलि को क्यों मारा।इसका जवाब एस राजामौली जल्द नहं देंगे।इस सवाल का जवाब तो फिल्म का सीक्वल बनने के बाद ही पता चलेगा फिल्म का पार्ट-2 बन रहा है।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि फिल्म का सीक्वल बनने में देरी हो रही है।अब यह फिल्म 2017 में देखने को मिलेगी। इस फिल्म में तमिल हीरो प्रभास, राणा दुग्गुबती, तमन्ना भाटिया मुख्य भुमिका में नजर आई थी।बता दें कि फिल्म ने अब तक 600 करोड़ का बिजनेस किया है।पहले खबरें थी कि बाहुबली का सिक्वल 2016 में देखने को मिलेंगा।लेकिन अब खबरों की माने तो बाहुबली की सीक्वल डिले हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म 2017 में रिलीज होगी।इसकी लगभग 70 शूटिंग होनी बाकी है, जो जुलाई 2016 तक खत्म की जाएगी। उसके बाद टीम वीएफएक्स पर काम करेगी।फिलहाल फैंस के पास इंतजार के सिवा कोई चारा नहीं हैं। यह फिल्म अब जनवरी 2017 में रिलीज होगी।