बाहुबली सुपरस्टार प्रभास ने की मोदी से मुलाकात

July 27, 2015 | 01:18 PM | 4 Views
bahubali_superstar_prabhash_meets_pm_modi_niharonline

बॉक्स ऑफिस में 350 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी ब्लॉकबस्टर बाहुबली के हीरो प्रभास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास खुद को नरेंद्र मोदी का बड़ा प्रशंसक बताते हैं और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर प्रभास ने, पीएम मोदी को फिल्म बाहुबली देखने का न्यौता दिया।इसके साथ हीं प्रभास ने मोदी से मुलाकात को अपनी ज़िंदगी का सबसे खास पल बताया।मुलाकात के बारे में नरेंद मोदी ने ट्विटर पर जानकारी दी और मुलाकात के खास पल शेयर किये।बाहुबली दक्षिण के फिल्मकार राजामौली की दो भागों में बनी फैन्टेसी ड्रामा है जिसे बनाने में लगभग 250 करोड़ रूपये खर्च हुए।बाहुबली भारत की सबसे महंगी फिल्म बताई गई है।5 भाषाओं में रिलीज़ बाहुबली का दूसरा भाग 2016 में रिलीज़ होगा। जिसका दर्शको को बेसब्री से इंतजार है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय