फिल्मों में बोल्ड भूमिका के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री सनी लियोन अब सुपर हीरो बनना चाहती हैं।सनी से जब उनके एक प्रशंसक ने ट्वीटर पर पूछा कि वे अपने कैरियर में किस तरह की ड्रीम भूमिका निभाना चाहती हैं।सुपरविमेन का चरित्र, बराबर की साझेदार।इसके जवाब में सनी ने लिखा कि हां मैं एक सुपर हीरो की भूमिका निभाना चाहती हूं।सनी ने 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2 के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था।सनी अब कुछ हट कर करना चाहती हैं।इसलिए वो सुपर हीरो की भूमिका निभाना चाहती है।