सलमान खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।17 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने जहां, पहले सप्ताह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 184.64 करोड़ की कमाई की है।वहीं दूसरे शुक्रवार इसका कलेक्शन 13.15 करोड़ रुपए रहा।शनिवार को फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म की कमाई ने आमिर खान की पीके के पहले सप्ताह के कलेक्शन (183.09 करोड़) और शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर के फर्स्ट वीक कलेक्शन (157.57 करोड़ रुपए) को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही यह सलमान की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। गौरतलब है कि सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में किक पहले और एक था टाइगर दूसरे स्थान पर हैं।पहले सप्ताह ओवरसीज में फिल्म की कमाई 83.29 करोड़ रुपए रही है।शनिवार को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार हो जाएगी।फिल्म में सलमान ने बजरंगबली के भक्त पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ बजरंगी का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान से भटककर भारत पहुंची मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) को उसके घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाता है।नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी फिल्म में अहम रोल में हैं।