अब आपकी शादी प्लान करेंगी एक्ट्रेस तापसी

July 25, 2015 | 03:29 PM | 3 Views
Taapsee_Pannu_niharonline

तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में नाम कमा चुकी तापसी पन्नू अब बिजनेसवुमन बन गई हैं।बतौर हीरोइन अब तक 17 फिल्मों में काम कर चुकी तापसी अब आपकी शादी प्लान करेंगी।जी हां यही है उनकी नई कंपनी का मकसद।तापसी ने अपनी बहन और दोस्त के साथ मिलकर द वैडिंग फैक्ट्री नाम से कंपनी शुरू की है।यह कंपनी खास तरीके से इवेंट प्लान करती है।द वैडिंग फैक्ट्री का दावा है कि वह अपने ग्राहकों को यूनीक सर्विस प्रोवाइड कराती है। कंपनी का कहना है कि वह एक ही जगह किसी भी इवेंट के लिए जरूरी सारी सुविधाएं देती है।साथ ही इवेंट के लिए जगह भी ऑन डिमांड उपलब्ध करवाई जाती है।द वैडिंग फैक्ट्री अबतक कई इवेंट आर्गनाइज करा चुकी है।इनकी कंपनी डेस्टीनेशन वैडिंग की भी सुविधा देती हैं, जहां लोग अपनी मनपसंद की जगह पर शादी करके इन लम्हों को यादगार बना सकते हैं।साथ हीं कंपनी अपैरल्स एंड एक्सेसरीज, ब्यूटी एंड ग्रूमिंग, कैटरिंग, डेकोरेशन, एंटरटेनमेंट, ज्वैलरी, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के साथ हनीमून पैकेज की सुविधा देती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय